रस से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


रस (Sentiments) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. मज्जा मांस रुधिर पतनारे।
सूनि मिचली कस होइ निहारे।।
पंक्ति में कौन-सा रस है?
(A) रौद्र
(B) अद्भुत
(C) बीभत्स
(D) भयानक
उत्तर- (C)

12. बीभत्स रस का स्थायी भाव हैं?
(A) निर्वेद
(B) विस्मय
(C) क्रोध
(D) जुगुप्सा
उत्तर- (D)

13. सर्वाधिक प्राचीन सम्प्रदाय कौन हैं?
(A) रीति
(B) रस
(C) वक्रोक्ति
(D) अलंकार
उत्तर- (B)

14. जग असार संकट पुनि नाना।
विकल विरत चित साधु समाना।।

उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस हैं?
(A) वात्सल्य रस
(B) वीर रस
(C) शान्त रस
(D) करुण रस
उत्तर- (C)

15. असूया क्या हैं?
(A) एक काव्य दोष
(B) एक काव्य गुण
(C) एक अलंकार
(D) एक संचारी भाव
उत्तर- (D)

16. अखियाँ हरि दरसन की भूखी।
कैसे रहें रूप रस राँची, ए बतियाँ सुनि रूखीं।

उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा रस हैं?
(A) संयोग श्रृंगार रस
(B) वीर रस
(C) वियोग श्रृंगार रस
(D) शान्त रस
उत्तर- (C)

17. करुण रस का स्थायी भाव क्या हैं?
(A) शोक
(B) रति
(C) हास्य
(D) उत्साह
उत्तर- (A)

18. शान्त रस का स्थायी भाव हैं?
(A) श्रृंगार
(B) ग्लानि
(C) निर्वेद
(D) रति
उत्तर- (C)

19. स्थायी भावों की कुल संख्या हैं?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 09
उत्तर- (D)

20. विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता हैं?
(A) हास्य
(B) शान्त
(C) अद्भुत
(D) वीर
उत्तर- (C)